Wednesday, April 5, 2023

आशिक़

आशिक़ आशिक़ी से नहीं मिज़ाज से होते हैं 

धड़कने दिलों से नहीं नज़रों से बढ़ती हैं 
ज़बान देख कर जिनको अंदर ही रुक जाए 
लफ़्ज़ उनकी आवाज़ सुनते ही जो गूँगी हो जाए 
आशिक़ ऐसे ही जनाब नहीं बनते
कमबख़्त उनके गली के चौराहे पर मार खा खा कर ही बनते हैं 

अगर उसके भाई और अपने बाप का डर ना हो 
तो मजनू की तरह कपड़े फाड़ कर
लैला-लैला गली में पुकार कर आशिक़ बन जाते 
लेकिन क्या करें अब तो लैला को भी आशिक़ मजनू जैसा फटेहाल नहीं 
एकदम फ़िल्म स्टार जैसा चाहिए 
आशिक़ी हो ना हो बस एक आशिक़ मिज़ाज होना चाहिए
बाक़ी सब तो उसके पास होगा ही 
मोहब्बत का क्या है वो तो आज एक माँगो  कल कई मजनू आकर दे जाएँगे

आशिक़ी के दौर आते हैं और आशिक़ के चेहरे भी बदल जाते हैं
पहले वो दर पर मेरे सुबह 5 बजे ही फूल लेकर आते थे
अब  शाम को 5 बजे दूध की थैली लिए आते हैं 
वो भी एक आशिक़ी का दौर था और यह भी एक आशिक़ की कहानी है
तब लबों पर मुस्कुराहट थी और अब पेशानी पर सलवटे हैं
आशिक़ी तब रूमानी थी और अब ज़िम्मेदारी है
आशिक़ी के दौर आते हैं और आशिक़ के चेहरे भी बदल जाते हैं
  
यह युँह ही बस

No comments:

Post a Comment

And you said...