चलो लेकर ऐसे ही क्षितिज के परे
जहां धरती के चलन ना हों
और आकाश के भी भरम ना हों
जहां ज़माने के रस्मों रवायत ना हों
बस सिर्फ़ वो मोहब्बत हो जो इंसान की बनाई ना हो
वहाँ ना तो पैरों की वो चुभन हो ना सीने की वो जलन हो
बस फूलों की महकती हुई डालों के दोलन हों
चलो लेकर ऐसे ही क्षितिज के परे
जहां धरती के चलन ना हो
और आकाश के भरम ना हों
जहां ना कोई बड़ा हो ना छोटा हो
जहां समता का कोई पैमाना ना हो
चलते हुए को झुकना ना हो
झुकते हुए को टूटना ना हो
जो टूट भी जाए कोई तो सम्भालने वाला दिल “छोटा-सा” ना हो
अपना ना हो ना सही लेकिन कहीं से बेगाना भी ना हो
चलो लेकर ऐसे ही क्षितिज के परे
जहां धरती के चलन ना हो
और आकाश के भरम ना हों
जहां आंसुओं की कोई जगह ना हो
जहां किसी का कोई दोष ना हो
जहां कोई भी रोष ना हो
जहां किसी के आने की ख़ुशी का समय ना हो
ऐसे रुक जाए समय वोहि
कि किसी के जाने का ग़म भी ना हो
ऐसे रुक जाए समय वोहि
कि ना तुम गुम हो जाओ और ना मैं ही कुछ भूल जाऊँ कहीं
ऐसे समय रुक जाए वोहि
चलो लेकर ऐसे ही क्षितिज के परे
जहां धरती के चलन ना हो
और आकाश के भरम ना हों
No comments:
Post a Comment
And you said...